14.02.2015 (News Rating Point- FLOP**)
कांग्रेस के बुरे दिनों और दिल्ली की सत्ता की लड़ाई में न होने के बावजूद अजय माकन खबरों में बने रहे. 10 फरवरी को अजय माकन ने हार की जिम्मेदारी ली और महासचिव पद से इस्तीफे की पेशकश की. ज़ाहिर है ऐसी हार कांग्रेस ने कभी देखी नहीं थी लेकिन माकन के इस्तीफे की खबर का असर ये हुआ कि लोगों ने माकन से सहानभूति ज़ाहिर करना शुरू कर दिया और गांधी परिवार की जिम्मेदारी तय करने की बात होने लगी. आजतक टाइम्स नाउ से लेकर सभी चैनलों ने इस खबर को ब्रेकिंग दिखाया. आजतक ने अजय माकन की काफी तारीफ़ की. लेकिन 12 फरवरी को शीला दीक्षित ने हलचल मचा दिया. शीला दीक्षित ने सीधे-सीधे माकन और उनकी टीम को दिल्ली चुनाव में हुए कांग्रेस के हश्र के लिए जिम्मेदार ठहराया.