Ajit Jogi Chhattisgarh

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Ajit_Jogi” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

HIT *** (News Rating Point) 11.06.2016
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी नई पार्टी की घोषणा के चलते चर्चा में रहे. उन्होंने अपनी पार्टी का घोषणापत्र भी जारी कर दिया है. जोगी ने कहा है कि पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर रायशुमारी के बाद निर्णय लिया जाएगा. बिलासपुर के कोटमी में सोमवार को एक सभा में जोगी ने कांग्रेस और भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता के लिए नई पार्टी की जरूरत थी. जोगी ने कहा, “अब मैं आजाद हो गया हूं. छत्तीसगढ़ के फ़ैसले अब दिल्ली में नहीं लिए जाएंगे. छत्तीसगढ़ को रमन सिंह से मुक्त कराया जाएगा.” अजित जोगी ने अपनी सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ को देश का पहला टैक्स फ्री राज्य बनाने की भी बात कही. अजित जोगी की पत्नी रेणु जोगी कोटा इलाके की कांग्रेस विधायक हैं जबकि उनके बेटे अमित जोगी मरवाही के विधायक हैं. अजीत जोगी की पत्नी और बेटे के अलावा कांग्रेस के दो अन्य विधायक भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे. कांग्रेस के कुछ पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक भी जोगी के कार्यक्रम में शामिल हुए.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here