FLOP ***** (News Rating Point) 02.01.2016
क्या सितंबर 20014 में हुए छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के टिकट वापस लेने के पीछे पैसे की डील थी ! इस खबर के इंडियन एक्सप्रेस में छपने और उसका टेप जारी होने की वजह से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की बड़ी फजीहत हुई. इस खबर को सभी चैनलों और अखबारों ने प्रमुखता से लिया. इस उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार मंतूराम पवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया था और भाजपा को वाकओवर मिल गया था. इंडियन एक्सप्रेस ने इसका खुलासा किया कि इसकी वजह पैसे के डील थी. यह उपचुनाव विक्रम उसेंडी (भाजपा) के लोकसभा सांसद बनने के बाद हुई खाली सीट पर हुआ था.इस कथित डील में अजित जोगी, उनके बेटे अमित जोगी और उनके करीबियों का नाम आया. अजित जोगी ने इस टेप को पूरी तरह से फर्जी बताया. कहा कि वह संवाददाता और इंडियन एक्सप्रेस पर मानहानि का दावा करेंगे. लेन-देन के इस टेप पर कांग्रेस ने जोगी को नोटिस दिया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=qvReXdqxhrA” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=wGgKIixxQzU” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=R4yqi3uLnY8″ width=”400″ height=”300″]