Akhilesh Pati Tripathi AAP

0

FLOP ***** (News Rating Point) 28.11.2015
इस सप्ताह दंगा भड़काने के मामले में आप विधायक अखिलेश त्रिपाठी गिरफ्तारी की वजह से चर्चा में आये. त्रिपाठी को साल 2013 के दो साल पुराने दंगा भड़काने और मारपीट करने के मामले में कोर्ट की अवमानना पर अरेस्ट कर 2 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया. अखिलेष दिल्ली के मॉडल टाउन असेंबली सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. दरअसल, आप एमएलए अखिलेश पर मार्च 2013 में बुराड़ी में दंगे के लिए लोगों को भड़काने के विभिन्न धाराओं में आठ केस चल रहे हैं. इन मामलों में आप विधायक को कई बार कोर्ट में पेशी के लिए बुलाया गया, लेकिन अखिलेश अब तक एक बार भी कोर्ट के सामने पेश नहीं हुए थे. गुरुवार को जब वे कोर्ट में पेश हुए, तो जज ने उन्‍हें अरेस्ट करने के आदेश दिए. बाद में उन्हें दो दिन के लिए जेल भेज दिया गया. इसके बाद गुरुवार को दंगा भड़काने के मामले में अरेस्ट किए गए आप विधायक अखिलेश त्रिपाठी रिहा हो गए हैं. उन्हें रोहिणी कोर्ट 10 हजार के पर्सनल बांड पर बेल दे दी है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here