एनआरपी डेस्क
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव का सोमवार, 11 अगस्त को बैरिकेडिंग फांदना राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चर्चा का विषय बन गया. मुद्दा था देश में वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों और बिहार में SIR का. इंडिया गठबंधन के संगठनों ने संसद से भारत निर्वाचन आयोग के दफ्तर तक मार्च का फैसला किया. इस दौरान उन्हें पुलिस ने रोक लिया. पुलिस ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, केरल स्थित वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, मैनपुरी सांसद डिंपल यादव समेत कई सांसदों को हिरासत में ले लिया. इससे पहले भारत निर्वाचन आयोग जाते हुए एक जगह पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी.
पुलिस से हल्की नोक झोंक के बीच सपा चीफ बैरिकेडिंग फांद गए. उनके बाद सपा और अन्य विपक्षी दलों के हौसले बुलंद हो गए. अखिलेश के बाद कई और सांसदों ने बैरिकेडिंग पार की. अखिलेश यादव द्वारा बैरिकेडिंग फांदने की तस्वीर को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जगह मिली है. अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में भी जगह मिली है. न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर- Hundreds of Indian Lawmakers Detained at a Protest Claiming Vote Rigging में दिल्ली में हुए पूरे घटनाक्रम की चर्चा है. इस खबर में अखिलेश के बैरिकेडिंग फांदने की तस्वीर लगाई गई है. अखबार की वेबसाइट पर प्रकाशित खबर में अंदर रायबरेली सांसद राहुल गांधी की भी तस्वीर लगाई गई है. जबकि देश और प्रदेश की इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट और वेब मीडिया में अखिलेश यादव की बेरिकेडिंग फांदने का वीडियो तेजी से वायरल है.
एनडीटीवी लिखता है कि अखिलेश यादव जब बैरिकेडिंग पर चढ़ कूद गए, देखें वीडियो. एबीपी न्यूज़ लिखता है कि दिल्ली में अखिलेश यादव ने फांदी बैरिकेडिंग, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा. हिंदुस्तान लिखता है कि फिर बैरिकेडिंग फांद गए अखिलेश यादव, लखनऊ के बाद दिल्ली में सपा अध्यक्ष के जोश का वीडियो वायरल. अमर उजाला लिखता है कि अखिलेश यादव के बैरिकेडिंग फांदने पर शिवपाल यादव ने बांधे तारीफों के पुल. TV9 भारतवर्ष लिखता है कि अखिलेश यादव जंप्स बैरिकेडिंग. आज तक लिखता है कि विपक्ष का चुनाव आयोग तक मार्च, देखें बैरिकेडिंग से कैसे चढ़, फांद गए सपा प्रमुख अखिलेश यादव. न्यूज़ 18 लिखता है कि अखिलेश यादव जंप्स बैरिकेडिंग, दिल्ली पुलिस ने रोका तो बैरिकेडिंग पर चढ़कर बढ़ गए अखिलेश यादव. देश और विदेश में बैरिकेडिंग फांदने की चर्चा से न सिर्फ अखिलेश यादव का जोश बल्कि उनकी राजनीतिक रेटिंग में भी ज़बरदस्त इज़ाफ़ा हुआ है.