Akhilesh Yadav Samajwadi Party

0
HIT * (News Rating Point) 09.05.2015
​इस सप्ताह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव महाराणा प्रताप की जयन्ती पर छुट्टी करने, मेक इन यूपी की बात उठाने, किसानो से मन की बात करने के लिए चर्चा में रहे. उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला भी बोला. देशबंधु ने लिखा- उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने महाराणा प्रताप की जयंती 9 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित करके ऐसी कूटनीतिक चाल चली है कि भाजपा और इससे जुड़े क्षत्रिय नेताओं को अंदरखाने पसीना तो आ ही गया होगा. प्रभात खबर ने लिखा- दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी के दावों पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सूबे में जितने लोग राज्य सरकार की योजनाओं से फायदा पा रहे हैं, अगर उन्हें समाजवादी पार्टी (सपा) का सदस्य बना लिया गया तो बाकी सभी दल उससे पीछे हो जायेंगे. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि वे ‘मेक इन इंडिया’ के लिए ‘मेक इन यूपी’ पर अमल करें. ईटीवी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र की राह पर चलते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी किसानों से पहली बार अपनी “मन की बात की” की. अखिलेश यादव ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के किसानों से “मन की बात” करनी थी, लेकिन सीएम सिर्फ कन्नौज और बहराइच के किसान ही सीएम से अपने “मन की बात” कह पाए. मुख्यमंत्री केंद्र सरकार पर भी हमलावर हुए. कहा कि केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश का विकास में सहयोग नहीं कर रही है जबकि उसके सबसे ज़्यादा एमपी यूपी से हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here