HIT * (News Rating Point) 16.05.2015
अपने बयानों, मुलाकातों, उद्घाटनों और लोकार्पणों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की रेटिंग प्लस में बनायी रखी. इस सप्ताह उन्होंने समाजवादी वाटर स्कीम की शुरुआत लखनऊ से की. पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने मुख्यमंत्री की शुद्ध पेयजल योजना और साइकिल ट्रैक की तारीफ़ भी की. अखबारों ने लिखा कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किसानों के मुआवजे के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को असहयोग करने के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि हम आरोप-प्रत्यारोप में नहीं जाएंगे. मुख्यमंत्री कितना सच बोल रहे हैं, वे जानें. केंद्र सरकार का राज्य सरकार को पूरा सहयोग है. इसके साथ ही खबरें आयीं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पाकिस्तान जाएंगे और उन्होंने भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को पाकिस्तान यात्रा के बारे में सिद्धांतत: सहमति दे दी है. बासित ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें पाकिस्तान आमंत्रित किया है. उन्होंने सिद्धांतत: निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.’ उन्होंने किसान वर्ष की शुरुआत भी की और किसानों को चेकों का वितरण किया. साथ ही कोर्ट पर उनकी टिप्पड़ी कि न्यायालय हमारी (नेताओं की) ड्रेस भी बता दें, चर्चा में रहा.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)