Akhilesh Yadav Samajwadi Party

0

HIT ** (News Rating Point) 12.09.2015
मुंबई में आयोजित इन्वेस्टर मीट ने इस सप्ताह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चर्चा में रखा. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में यूपी सरकार की ओर से आयोजित इन्वेस्टर मीट सूबे के लिए 51,098 करोड़ का शुभ निवेश लेकर आया. बृहस्पतिवार को 50 से ज्यादा एमओयू पर हस्ताक्षर हुए. सरकार का दावा है कि इस निवेश से प्रदेश में तीन लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उद्योगपतियों, बैंकर्स और फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों से कहा कि वे यूपी में निवेश करें. सरकार उन्हें हर सुविधा देगी. इस खबर को अखबारों ने प्रमुखता दी. यूपी में निजी पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के मकसद से मुंबई में काफी धूम-धड़ाके के साथ आयोजित इन्वेस्टर मीट में कनाडा व जापान के उद्यमियों के साथ देश के प्रमुखे उद्योगपतियों ने शिरकत की. लेकिन पिता मुलायम सिंह यादव नसीहत देने वाला अंदाज़ भी इस सप्ताह मुख्यमंत्री की सामने रूबरू रहा. अक्षय यादव और रामगोपाल यादव के यादव सिंह से संबंधों की खबरों ने मुख्यमंत्री की छवि पर आघात लगाया.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here