HIT *** (News Rating Point) 26.08.2015
इस सप्ताह एक दरोगा पर बुज़ुर्ग से बदसलूकी पर कार्रवाई करने और बुज़ुर्ग की मदद करने के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चर्चा में रहे. दरअसल लखनऊ में फुटपाथ पर बैठकर काम करनेवाले एक बुजुर्ग टाइपिस्ट का टाइपराइटर कथित रूप से अवैध वसूली को लेकर एक दारोगा द्वारा तोड़े जाने का वीडियो सोशल साइट्स पर ‘वायरल’ होने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आरोपी पुलिसकर्मी को निलम्बित कर दिया गया था और जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित के घर जाकर उन्हें नया टाइपराइटर भेंट किया था. इसके बाद मुख्यमंत्री ने बुज़ुर्ग को एक लाख रूपये की आर्थिक मदद भी दी थी. लेकिन इसी सप्ताह ही सपा सुप्रीमाें मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उत्तर प्रदेश में झांसी के ललितपुर में रविवार को पावर प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे मुलायम ने कहा, सीएम अखिलेश को इस कार्यक्रम में आना था. वे मेरी डांट लगाए जाने के डर से साथ नहीं आए, क्योंकि मैं कई बार उन्हें मंच पर डांट लगा चुका हूं. इसलिए कहने के बावजूद वे साथ में नहीं आए.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)