Akhilesh Yadav Samajwadi Party

0

HIT ** (News Rating Point) 26.12.2015
इस सप्ताह  टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन और उद्योगपति रतन टाटा की तारीफ़ के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चर्चा में रहे. अखिलेश यादव ने रतन टाटा की अगुवाई वाले ‘टाटा ट्रस्ट्स’ के साथ प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य सहित सामुदायिक विकास से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में दीर्घकालिक भागीदारी के लिये हाथ मिलाया. रतन टाटा ने इस मौके पर राज्य की जनता की मदद के लिये हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह इस वक्त एक नये उत्तर प्रदेश को देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि आमतौर पर उत्तर प्रदेश को सही नजरिये से नहीं देखा जाता है और उसकी खूबियों और क्षमताओं को कमतर आंका जाता है. सच तो यह है कि यह सूबा एक उत्कृष्ट राज्य है, जहां इस वक्त महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं. प्रदेश में कराये जा रहे विकास कार्यो की सराहना करते हुए टाटा ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गतिशील नेतृत्व में यह राज्य विकास के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर रहा है. उम्मीद है कि भविष्य में उत्तर प्रदेश अनेक क्षेत्रों में देश का अग्रणी राज्य बन जाएगा.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=” https://www.youtube.com/watch?v=GsdKQDzMcjs” width=”400″ height=”300″]

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here