Akhilesh Yadav Samajwadi Party

0

(News Rating Point) 17.04.2016
लखनऊ. अखिलेश यादव ने कहा है कि पार्टी का झंडा लगाकर सड़क पर लड़की छेड़ने वाले या गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि‍ झंडा लगाकर चलने वाले सरकार बदलने के साथ बदल जाते हैं। सीएम अखि‍लेश यादव की तरफ से यह बातें एक नि‍जी कार्यक्रम के दौरान एक लड़की की शि‍कायत के आधार पर कही गई। यह भी कहा सीएम ने…
– सीएम ने लड़की की बात को गंभीरता से लेते हुए कहा कि‍ वे अपना व्‍हाट्स अप नंबर दे देंगे।
– ऐसे लोगों की फोटो खींचकर मेरे वाट्सअप पर डाल देना, तत्काल कार्रवाई होगी।
– उन्‍होंने कहा कि‍ छेड़खानी और अन्‍य घटनाओं को लेकर सरकार ने हर शहर में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं।
– कैमरे में कैद ऐसे लोगों की छवि आने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
[su_button url=”http://www.bhaskar.com/news-srh/UP-LUCK-akhilesh-yadav-angry-over-eve-teasing-with-girls-5301441-PHO.html” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Read more…[/su_button]

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here