Akhilesh Yadav Samajwadi Party

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Akhilesh_Yadav” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

HIT **** (News Rating Point) 25.06.2016
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साबित कर दिया कि उन्हें चाहे जितना संघर्ष करना पड़ा लेकिन वह अपनी स्वच्छ छवि से किसी भी तरह समझौता नहीं कर सकते. कुछ ऐसा ही माहौल नज़र आया, जब शिवपाल सिंह यादव ने मुख्तार अंसारी के कौमी एकता दल का सपा में विलय की घोषणा की. जानकारी होने पर अखिलेश यादव की नाराज़गी सातवें  आसमान पर पंहुच गयी. इसका खामियाजा बलराम यादव को मंत्री पद गँवा कर भुगतना पड़ा. अखबारों और चैनलों ने बताया कि दरअसल बलराम यादव ने कौमी एकता दल के सपा में विलय की पृष्ठभूमि तैयार की थी. मुख्यमंत्री मुख्तार अंसारी की पार्टी से गठबन्धन या उसके सपा में विलय के खिलाफ थे. कौमी एकता दल के सपा में विलय पर सोमवार देर रात तक विराम लग गया था. लेकिन मंत्री बलराम यादव मंगलवार को इसके लिए फिर से सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंच गए. उन्होंने सपा प्रमुख को विलय से पूर्वांचल में फायदे गिनाए. यह भी बताया कि लोकसभा चुनाव में कौएद ने आजमगढ़ में उनके खिलाफ कोई प्रत्याशी नहीं खड़ा किया था, जिससे मुस्लिम वोट मिले. विलय की घोषणा होते ही समाजवादी पार्टी और मुख्तार अंसारी के साथ की खबरें पूरे देश की मीडिया पर छा गयी. विपक्ष के निशाने पर समाजवादी पार्टी आ गयी. इस मसले पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया हुई, उससे अखिलेश यादव का ग्राफ उसी तरह का नज़र आया जैसा कि पांच साल डीपी यादव को पार्टी में लेने के कवायद पर आया था.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=GS64T-IfPIw” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=AfSgmL4dckA” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=geNBcOzDtrM” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here