FLOP *** (News Rating Point) 09.07.2016
बिजली बकाएदारों के खिलाफ मुकदमे में सपा विधायक अलगू प्रसाद चौहान का दखल बुधवार को देखते-देखते बड़ा मुद्दा बन गया. आरोप है कि धनघटा क्षेत्र के विधायक अलगू प्रसाद चौहान ने संत कबीरनगर के मुखलिसपुर के जेई सनी देवोल प्रताप को फोन करके न सिर्फ नाथनगर अपने कैंप कार्यालय बुलाकर अभद्रता की बल्कि पीटकर कमरे में बंद कर दिया. अमर उजाला ने लिखा कि उनके पास मौजूद सरकारी अभिलेख फाड़ दिए और मोबाइल फोन छीन लिया. मिन्नतें करने पर आधे घंटे बाद मुक्त किया. विधायक के कैंप ऑफिस से निकलकर जेई सनी ने जानकारी साथी अवर अभियंताओं और अफसरों को दी. देखते-देखते ही महकमे में अफसर से लेकर कर्मचारी तक सपा विधायक के खिलाफ आक्रोश फैल गया. बिजली महकमे के लोग ईद की तैयारी छोड़कर लामबंद होने लगे.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)