FLOP **** (News Rating Point) 09.07.2016
राज्यसभा सांसद और जेडीयू नेता अली अनवर ने बेहद अमर्यादित और आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने ऐसी टिप्पणी मानव संसाधन मंत्रालय से हटाकर कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी पाने वाली स्मृति इरानी पर की है. अनवर ने कहा, ‘बढ़िया है कि स्मृति इरानी को कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई. इससे उन्हें बदन ढकने में मदद मिलेगी.’ अली अनवर के इस कॉमेंट को लेकर काफी आलोचना हो रही है. इरानी की जगह लेने वाले प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इससे बुरा कॉमेंट और कुछ हो ही नहीं सकता. वहीं इस कॉमेंट पर जब लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई तो अली अनवर ने सफाई दी उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया है. उन्होंने कहा, ‘मैंने यह संदर्भ आम लोगों के बदन ढकने तौर पर दिया था.’ बीजेपी ने आरोप लगाया कि इस तरह के बयानों से जेडीयू के अंदर की संस्कृति का पता चलता है. पार्टी को दूसरे के घर में झांकने के बजाय अपने घर पर ध्यान देना चाहिए.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=GWn-craJkJw” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=TStepV5OO04″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=COkjIxYSzcw” width=”400″ height=”300″]