Alok Ranjan, IAS, Uttar Pradesh

0

(News Rating Point) 18.05.2016
लखनऊ के एसएसपी राजेश पाण्डेय के तबादले को लेकर सोशल मीडिया पर जो ख़बरें सामने आयीं और फिर कुछ जगह प्रकाशित भी हुई, उसके चलते उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन को फजीहत का सामना करना पड़ा. पत्रिका ने लिखा कि लखनऊ राजधानी के तत्कालीन एसएसपी राजेश पांडेय को हटाने के पीछे प्रदेश के आला अफसर के बेटे की शादी में चोरी हुए हीरों के हार की बरामदगी न करा पाना माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक यह हीरे का हार एक उद्योगपति ने यूपी के वरिष्ठ आर्इएएस अधिकारी के बेटे के विवाह रिसेप्शन में दिया था। इस हार के साथ और भी जेवरात चोरी हो गए थे। इसकी पुलिस ने बरामदगी तो नहीं करा पाई। लेकिन दो सरकारी नौकरों को दो महीने तक अवैध तरीके से पुलिस कस्टडी में जुल्म ढाए गए। क्योंकि हिरासत में लिए गए नौकरों ने हार और जेवरात चोरी नहीं किये थे, इसलिए पुलिस उनसे यह उगलवा न सकी। उधर, प्रदेश के आला अफसर के घरवाले हार और जेवरों के लिए दबाव बना रहे थे। लेकिन लखनऊ पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए। इस बात से आला अफसर का परिवार और भी नाराज हो गया। बताया जाता है डीजीपी और एसएसपी में इसी बीच अनबन हो गई। इसका फायदा आला अफसर ने उठाते हुए दो दिन पहले अखिलेश यादव से कहा कि लखनऊ में अपराध पर काबू नहीं हो पा रहा है, इसलिए एसएसपी का तबादला करना चाहिए। हालांकि आला अफसर रिटायर होने वाले हैं इसलिए सीएम उनकी बात काट न सके और एसएसपी का नाम तबादला सूची में डाल दिया।
[su_button url=”http://www.patrika.com/news/lucknow/ssp-rajesh-pandey-not-recovered-lost-necklace-in-chief-secretary-son-reception-1299970/” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Link 1[/su_button]
[su_button url=”http://hindi.eenaduindia.com/State/UttarPradesh/2016/05/18123541/UP-Chief-Secretary-alok-ranjan-admitted-in-hospital.vpf” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Link 2[/su_button]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here