HIT ** (News Rating Point) 18.07.2015
इस सप्ताह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की इफ्तारी ने सपा सुप्रीमो मुलायमसिंह यादव के पुराने भरोसेमंद अमर सिंह के साथ लंबे समय से चले आ रहे सियासी रोजे को तोड़ दिया. इस मौके पर मुलायम और अमर का जिस तरह से मिलन हुआ, वो सियासी चर्चा का विषय बना. मंगलवार को अमर सिंह लखनऊ पहुंचे तो मुलायम और अखिलेश की उनसे बढ़ती नजदीकियों के चर्चे भी आम हो गए. दोपहर में अखिलेश ने अमर से भेंट कर इफ्तार पार्टी में शामिल होने का न्यौता दिया तो शाम होते-होते सपा सुप्रीमो मुलायम भी पुराने सहयोगी से मिलने उनके गोमतीनगर आवास पहुंच गए. दोनों गले मिले. एक घंटे से ज्यादा समय तक गुफ्तगू हुई. इसके बाद अमर को साथ लेकर मुलायम सिंह सीएम की इफ्तार पार्टी में पहुंच गए. इस इफ्तार पार्टी में उन्हें वही अहमियत दी गई, जो किसी खास मेहमान की होती है. ज़ाहिर है अमर सिंह के लिए ये इफ्तारी ख़ास थी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)