Amar Singh

0
HIT ** (News Rating Point) 19.09.2015

पूर्व राज्यसभा सदस्य अमर सिंह की समाजवादी पार्टी में वापसी का रहस्य भले ही बरकरार है लेकिन उनका समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मेल-मुलाकात का सिलसिला थम नहीं रहा. इस सप्ताह अमर सिंह ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से दो बार मुलाकात की. सोमवार को उनकी मुलाकात की चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई कि अगले दिन सुबह वह फिर लखनऊ आ पहुंचे और सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की. समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेताओं में भी शुमार रहे अमर सिंह ने मुख्यमंत्री आवास पर जाकर अखिलेश यादव से करीब आधे घंटे तक गुफ्तगू की. इस बातचीत में कोई और शामिल नहीं था. तीन महीने में अमर सिंह की मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से यह छठीं मुलाकात थी और चार दिन में दूसरी. लिहाजा इन मुलाकातों के निहितार्थ निकाले जाने लगे हैं और इस बहाने अमर सिंह इस सप्ताह चर्चा में बने रहे.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

​​

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here