HIT ** (News Rating Point) 28.11.2015
समाजवादी पार्टी से बाहर होने के बहुत अरसे बाद बाद मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सैफई में यादव परिवार के हीरो बने अमर सिंह इस सप्ताह चर्चा में रहे. अमर सिंह पर लगातार तंज कसकर आज़म खान ने भी उन्हें इस सप्ताह चर्चा में रखा. सैफई के रंगारंग कार्यक्रम में नेताजी का जन्मदिन की सबसे दिलचस्प बात यही थी कि मुलायम ने कार्यक्रम में अपने पुराने साथी अमर सिंह के साथ एंट्री की. अख़बारों ने लिखा कि जश्न के दौरान कभी दोस्त तो कभी दुश्मन तो कभी फिर से दोस्त बनने वाले अमर और मुलायम सिंह की दोस्ती का एक नया रंग देखने को मिला. कभी मुलायम सिंह यादव की सार्वजनिक तौर पर आलोचना करने वाले अमर सिंह, उनके साथ ही उनका बर्थडे केक कटवाने के लिए मंच पर आए. इतना ही नहीं अमर सिंह ने ही पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव और बाकी लोगों को स्टेज पर बुलाया. इस शनिवार को हुए जश्न में मुलायम सिंह यादव ने 77 किलोग्राम वाला केक काटा और पहला पीस अमर सिंह को खिलाया. खास बात ये रही कि दो बार केक काटा गया. मुलायम ने एक बार अमर सिंह तो एक बार आजम खान के साथ केक काटा. आजम खान इस कार्यक्रम में नहीं आए थे. इसलिए रात 12 बजे मुलायम ने गेस्ट हाउस में आजम खान के साथ दोबारा केक काटा. आजम खान ने बाद में अमर सिंह पर निशाना भी साधा. आजम ने कहा कि तूफान के साथ कूड़ा करकट भी आ जाता है. उन्होंने कहा कि वह राज्यसभा सीट के लिए पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव को बहकाने का प्रयास कर रहे हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)