HIT *** (News Rating Point) 30.01.2016
पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के एक बड़े बयान की वजह से चर्चा में रहे. मुलायम ने इस सप्ताह कहा कि कहा कि अमर सिंह को कभी पार्टी से निकाला ही नहीं गया. यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित सपा यूथ सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद इटावा पहुंचे मुलायम ने कहा, ‘अमर सिंह को पार्टी से नहीं निकाला गया. वो हमारे साथ थे और साथ रहेंगे.’ किसी जमाने में सपा मुखिया मुलायम सिंह के बेहद करीबी कहे जाने वाले अमर सिंह ने कुछ मतभेदों के बाद पार्टी से किनारा कर लिया था. हालांकि बीच-बीच में उनकी सपा में वापसी की अटकलें सामने आती रहीं. ये अटकलें उस वक्त और पुख्ता होती नजर आईं जब बीते दिनों अमर सिंह मुलायम सिंह यादव से मिलने यूपी के सीएम अखिलेश यादव के आवास पहुंचे थे. अखबारों ने लिखा कि अब एक बार फिर सपा में अमर सिंह की एंट्री तय मानी जा रही है. इससे पहले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने हाल में पार्टी में अमर सिंह और जया प्रदा की वापसी के संकेत दिए थे. यादव ने कहा था कि समाजवादी पार्टी के दरवाजे कभी किसी के लिए बंद नहीं होते. इतना ही नहीं शिवपाल यादव ने तो यहां तक कह डाला था कि अमर सिंह से मुलायम सिंह और उनकी बात लगातार होती है और अमर सिंह जब चाहेंगे पार्टी में आ जाएंगे.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=j1ATljZDxGo” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=Uo4Kb56GyeI” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=U_-QRlVAaJQ” width=”400″ height=”300″]