FLOP ***** (News Rating Point) 13.02.2016
अमीरचंद पटेल के लिए यह सप्ताह बड़ा ही फजीहत भरा रहा. पिछले सप्ताह जिस तरह से वाराणसी-चंदौली से उन्हें समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी घोषित कर खुश किया गया था, वह खुशी इस सप्ताह काफूर हो गयी. इस सप्ताह इनका टिकट काट दिया गया और उनके स्थान पर यह टिकट मीना सिंह को दे दिया गया. दरअसल पार्टी के कार्यकर्ता अमीर चंद पटेल की आपराधिक पृष्ठभूमि को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. पटेल पर हत्या और बलात्कार जैसे अपराधों के आरोप हैं. पार्टी में अमीरचंद का विरोध और दागी छवि के चलते उनका टिकट काटा गया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)