HIT **** (News Rating Point) 06.02.2016
वाराणसी के अमीरचंद पटेल इस सप्ताह समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी घोषित होने के वजह से चर्चा में आये. वाराणसी से एमएलसी चुनाव के लिए जिन अमीरचंद पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है, नवभारत टाइम्स ने लिखा कि उन पर रेप से लेकर जमीन कब्जाने समेत दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे हैं. पुलिस रेकॉर्ड में वह वर्षों से रजिस्टर्ड भूमाफिया हैं. गैंगस्टर का एक केस तो 2006 में मुलायम सरकार में ही उन पर हुआ था. जमीन हड़पने के कई मुकदमों में जेल जा चुके हैं. अब इनके मुकदमो की वापसी के लिए लिखा-पढ़ी शुरू हो गई है. अमर उजाला ने लिखा कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में साफ-सुथरी छवि के प्रत्याशी पर दांव लगाने वाली समाजवादी पार्टी ने अचानक यू-टर्न लिया है. वाराणसी-चंदौली-भदोही विधानपरिषद सीट से सेंट्रल जेल में बंद ब्रजेश सिंह के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद सपा ने दुराचार, हत्या, एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य गंभीर आपराधिक मामलों के आरोपी और दो साल से अधिक समय जेल की सलाखों के पीछे काट चुके पूर्व बसपा नेता अमीरचंद पटेल पर दांव खेला है. अमीरचंद बसपा के टिकट पर 2004 में लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. वे हाथी पर बैठकर नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=7s4ZciagE7s” width=”400″ height=”300″]