Amit Ghoda Shiv Sena Maharashtra Palghar

0

(News Rating Point) 16.02.2016
पालघर विधानसभा उपचुनाव में शिवसेना उम्मीदवार अमित घोडा विजयी रहे. घोडा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के राजेंद्र गावित को 19000 मतों से हराया. चुनाव से पहले माना जा रहा था कि इस सीट पर कड़ा मुकाबला रहेगा और घोडा को अपने पिता की सीट बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है. हालांकि चुनाव नतीजे इससे उलट रहे. घोडा कांग्रेस उम्मीदवार को बड़े अंतर से हराने में कामयाब रहे. इस जनजातीय सीट पर अक्टूबर 2014 के विधानसभा चुनाव में अमित के दिवंगत पिता कृष्ण घोडा ने जीत दर्ज की थी. पालघर निर्वाचन क्षेत्र के लिए 13 फरवरी को मतदान हुआ था. अमित के प्रतिद्वंद्वी के रूप में पूर्व कांग्रेस मंत्री राजेंद्र गावित और पूर्व शिवसेना नेता मनीषा निमकर थे. निमकर इस बार बहुजन विकास अघाडी (बीवीए) के टिकट पर चुनाव लड रहे थे. बीजेपी इस चुनावी मैदान से बाहर रही. घोडा के दिवंगत पिता कृष्ण घोडा क्षेत्र के प्रभावी नेता माने जाते थे. गावित और निमकर के अलावा चंद्रकांत वर्था (सीपीएम) तथा दिलीप ए दुमादा (बहुजन मुक्ति पार्टी) से भी शिवसेना उम्मीदवार को चुनौती मिली थी. निर्वाचन क्षेत्र के 2.47 मतदाताओं में से 1.27 लाख पुरुष और 1.20 लाख महिला मतदाता हैं. कुल 312 मतदान केंद्र पर मतदान हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here