Amit Shah BJP

0

HIT * (News Rating Point) 18.07.2015
इस सप्ताह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बिहार में भाजपा का चुनावी बिगुल फूंकने की वजह से चर्चा में रहे. साथ ही अच्छे दिन के लिए 25 साल का उनका बयान चर्चा में रहा. हालांकि भाजपा ने कहा कि इस बयान को मीडिया में तोड़मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया. गुरुवार की सुबह गांधी मैदान में एनडीए के प्रचार अभियान की शुरुआत अमित शाह ने की. शाह ने यहां ने कहा, लालू के शासन में बिहार को बदनाम होना पड़ा. नीतीश और लालू अगर वापस आये तो फिर से बिहार में जंगल राज आयेगा. इससे पहले ‘अच्छे दिन’ पर अमित शाह के बयान पर शुरू हुई सियासत के बीच भाजपा ने मंगलवार को सफाई पेश की और कहा कि मीडिया का एक वर्ग पर तथ्यहीन रिपोर्टिंग कर रहा है. पार्टी ने शाह के भाषण की वीडियो क्लिप जारी कर दावा किया कि उन्होंने अच्छे दिन के लिए नहीं बल्कि देश को विश्व गुरु बनाने में 25 साल लगने की बात कही थी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here