[su_button url=”http://newsratingpoint.com/profile-amit-shah-bjp” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT **** (News Rating Point) 30.01.2016
इस सप्ताह अमित शाह एक बार फिर बीजेपी के अध्यक्ष के तौर पर निर्विरोध चुने जाने की वजह से चर्चा में रहे. अध्यक्ष के तौर पर उनके नाम का प्रस्ताव पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, मुख्तार अब्बास नकवी, वैंकेया नायडू और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों दिया था. पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर अमित शाह का यह दूसरा कार्यकाल होगा, उन्हें तीन साल के लिए अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है. अमित शाह के पक्ष में कुल 17 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे. बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत दिलाने वाले अमित शाह के दोबारा अध्यक्ष चुने जाने का ऐलान चुनाव अधिकारी अविनाश राय खन्ना ने किया. हालांकि इस मौके पर बीजेपी के मार्गदर्शक मंडल में शामिल वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और शांताकुमार जैसे नेता शामिल नहीं हुए.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=Eop_6RBeeZ4″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=mE9Ku6uMmYI” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=YIiSDg08DPQ” width=”400″ height=”300″]