FLOP * (News Rating Point) 31.10.2015
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह बिहार के रक्सौल में इस बृहस्पतिवार को अपने भाषण की वजह से चर्चा में रहे. उन्होंने कहा, ‘अगर बिहार में भाजपा हारती है, तो पाकिस्तान में पटाखे फोड़े जाएंगे.’ जनता से पूछा कि क्या वह चाहती है कि पाकिस्तान को पटाखे फोड़ने का मौका मिले. शाह ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर जदयू, राजद और कांग्रेस का गठबंधन जीतता है, तो सत्ता में मोहम्मद शहाबुद्दीन जैसे गैंगस्टरों की वापसी होगी. शहाबुद्दीन राजद नेता हैं, जो वर्तमान में जेल मेें बंद हैं. लेकिन उनके पाकिस्तान वाले बयान को मीडिया ने तूल दिया. साथ ही विपक्ष ने आलोचना की. महागठबंधन नेताओं की शिकायत पर शाह के पाकिस्तान वाले बयान पर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)