[su_button url=”http://newsratingpoint.com/profile-amit-shah-bjp” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT ** (News Rating Point) 11.06.2016
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोलने की वजह से चर्चा में रहे. उन्होंने अखिलेश यादव को घेरते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार 6 मुख्यमंत्रियों द्वारा चलाई जा रही है और नेताओं की अधिकता भी प्रशासन को असंवेदनशील होने से नहीं बचा पा रही है. उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा अखिलेश यादव और सरकार में शामिल उनके चाचा के साथ एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव की ओर था. शाह ने अखिलेश सरकार को मथुरा में अवैध कब्जे को लेकर हुई हिंसा का जिम्मेदार बताया, जिसमें 2 सीनियर पुलिस अफसरों सहित 24 लोग मारे गए थे. शाह ने राज्य में लोगों को जमीन हड़पने से बचाने के लिए एक अभियान चलाने की घोषणा की.इसी तरह कानपुर में भी उन्होंने यूपी सरकार के कद्दावर मंत्री शिवपाल सिंह यादव पर हमला बोला.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=ppKCRlO22MY” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=PfS1zuX8KXQ” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=WpULw0jVPpk” width=”400″ height=”300″]