Amit Shah BJP

0

HIT *** (News Rating Point) 28.03.2015 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का मनोबल इस सप्ताह ऊंचाइयों में नज़र आया. वाराणसी में एक रैली ने उन्होंने ज़ाहिर भी कर दिया कि अब उनकी नज़र बिहार और उत्तर प्रदेश पर है. साथ ही पार्टी में उन्होंने संवाद की स्थिति बेहतर की है. अब वह महीने में दो बार कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे और इस सप्ताह उन्होंने बड़े नेताओं से मुलाक़ात भी की.

लोकसभा चुनाव के बाद पूर्वांचल में पिछड़ों की बड़ी रैली कर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सपा को चुनौती दी. गरीबों के नाम पर परिवार की गरीबी मिटाने का इल्जाम भी ‘नेताजी’ और ‘बहनजी’ पर मढ़ दिया. यूपी मिशन-2017 पर निकले अमित शाह रविवार को वाराणसी पहुंचे. राजा सुहेल देव की जयंती पर आयोजित कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज मैदान में ‘अधिकार पाओ’ रैली में अपने भाषण में अमित शाह ने कहा कि आप लोगों की आवाज इतनी जोर से निकले कि लखनऊ तक जाए.

नवभारत टाइम्स
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि जब तक यूपी और बिहार में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बनेगी, यहां अति पिछड़ों और अति दलितों को सामाजिक न्याय नहीं मिलेगा. साफ कहा कि यूपी और बिहार के लोग सूबे की सत्ता मोदी (भाजपा) के हाथ में सौंप दें.
अमर उजाला
पिछड़ी जातियों ने केन्द्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनवा दी मगर बात अभी अधूरी है. वह यूपी में परिवर्तन के बाद ही पूरी होगी. संकेत दिया कि मोदी सरकार पिछड़ों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही परिवर्तनकारी योजनाएं लागू करने जा रही है.
हिंदुस्तान
Confident about the BJP coming to power in UP after the 2017 as sembly elections, party president Amit Shah said that Prime Minister Narendra Modi’s dream of developing the country is impossible without change in the political scene of Bihar and UP .
– The Times of India
“Change is necessary in Uttar Pradesh and Bihar to bring about a sea change in the development of the nation. The BJP, under the leadership of Narendra Modi, would help bring these states at par with Gujarat, Madhya Pradesh, Rajasthan and Chhattisgarh,” Shah said. He was addressing a public meeting organised by former Samajwadi Party leader Anil Rajbhar at Varanasi.
– The Indian Express
भाजपा में अब आंतरिक संवाद और तेज करने की कोशिश शुरू हो गई है. अध्यक्ष अमित शाह ने अपने कार्यकर्ताओं को महीने में दो सोमवार को कार्यालय आकर मुलाकात व चर्चा का खुला आमंत्रण दिया है. इसका सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है.
दैनिक जागरण
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की पहचान उनका बेलौस अंदाज और बिना लाग-लपेट के खरी और सीधी टिप्पणी करना है. आलोचनाओं और तीखे हमलों से बिना डिगे साहसिक फैसले लेकर वह अतीत में कई बार नतीजे भी दे चुके हैं. निर्णय लेने के बाद पीछे न हटना और नतीजों से न डरने की शाह की शैली में दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद भी कोई बदलाव नहीं है. दैनिक जागरण के राष्ट्रीय ब्यूरो प्रमुख राजकिशोर से बातचीत में भाजपा अध्यक्ष ने साफ कहा कि उनकी पार्टी और सरकार के लक्ष्य स्पष्ट हैं और इरादे अडिग.

दैनिक जागरण
BJP President Amit Shah will meet party workers from across the country twice every month at the party headquarters here to address their concerns and connect with them.
– The Economic Times
A day after the meeting with RSS, Shah along with finance minister Arun Jaitley, went to meet the party’s senior leaders — LK Advani and Murli Manohar Joshi.
– Daily News & Analysis
A very senior party leader did not find anything unusual in the interaction despite queries to elicit reason for the Shah’s interaction with these two veteran leaders. The two have been sidelined since Narendra Modi became Prime Minister last May.
– Deccan Herald
BJP will kick start its election campaign in Bihar on the birth anniversary of dalit icon BR Ambedkar on April 14. BJP chief Amit Shah will be in the state for two days, during which he would also hold a public rally for its cadre.
The New Indian Express

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here