Amit Yadav Rinku Samajwadi Party UP Shahjahanpur

0

HIT **** (News Rating Point) 06.02.2016
पीलीभीत-शाहजहांपुर सीट से अमित यादव उर्फ़ रिंकू इस सप्ताह समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी घोषित होने के वजह से चर्चा में आये. वह कटरा से विधायक राजेश यादव के भाई हैं. 2010 के एमएलसी चुनाव में भी अमित यादव ने बेहतर प्रदर्शन किया था. 295 मत निरस्त कर दिए जाने से वह 162 मतों से चुनाव हार गए थे. वर्ष 2010 में बसपा शासन काल के दौरान हुए एमएलसी चुनाव में अमित यादव ने करीब 1500 मत प्राप्त कर बेहतर प्रदर्शन किया था. मतगणना में कुल 311 मत निरस्त हुए थे. इनमें 295 मत रिकू यादव के पक्ष के थे. नतीजतन रिंकू यादव चुनाव हार गए थे. इसके बाद उन्होंने चुनाव को कोर्ट में चुनौती दी थी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=7s4ZciagE7s” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here