Amitabh Thakur, IPS, Uttar Pradesh

0

(News Rating Point) 25.04.2016
सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्राइब्यूनल की लखनऊ बेंच ने अपने अंतरिम आदेश में IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर के निलंबन के आदेश पर सोमवार को रोक लगा दी। इसके साथ ही CAT ने उत्तर प्रदेश सरकार को IPS अमिताभ ठाकुर को फिर से पूरी सैलरी के साथ बहाल करने का आदेश दिया। CAT का आदेश 11 अक्टूबर, 2015 की तारीख से लागू होगा। नवभारत टाइम्स ने अपनी वेबसाईट में लिखा कि नवनीत कुमार और जयती चंद्रा की बेंच ने अपने आदेश में कहा, ‘इस तथ्य से कोई इनकार नहीं है कि निलंबन की अवधि को बढ़ाने में देरी की गई।’ हालांकि CAT ने यह भी माना कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जहां राज्य सरकार को 90 दिनों के समय के बाद निलंबन की अवधि बढ़ाने का अधिकार है। CAT के आदेश के मुताबिक इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में केंद्र सरकार ने हलफनामा दायर कर कहा था कि निलंबन रद्द कर दिया गया है और हाई कोर्ट के सामने दायर किए गए हलफनामे को हल्के तौर पर नहीं लिया जा सकता। इसलिए CAT ने राज्य सरकार के 31 मार्च, 2016 के सरकारी आदेश पर याचिका की सुनवाई पूरी होने तक रोक लगा दी और अमिताभ ठाकुर को 11 अक्टूबर, 2015 की तारीख से पूरी सैलरी के साथ बहाल करने का आदेश दिया। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस आदेश के जरिए अमिताभ ठाकुर के निलंबन को 95 दिन बढ़ाने का आदेश दिया था। CAT ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख 12 मई, 2016 तय की है और केंद्र और राज्य सरकार को दो हफ्तों के भीतर अपना जवाब दाखिल करने का वक्त दिया है।

[su_button url=”http://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/administration/cat-directs-up-govt-to-reinstate-ips-amitabh-thakur/articleshow/51979980.cms” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]नवभारत टाइम्स[/su_button]
[su_button url=”http://hindi.pradesh18.com/news/uttar-pradesh/lucknow/ips-amitabh-thakur-joining-order-passed-suspension-stay-in-cat-decision-1406445.html” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]ईटीवी[/su_button]
[su_button url=”https://puridunia.com/%E0%A4%85%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%AD-%E0%A4%A0%E0%A4%BE%E0%A4%95%E0%A5%81%E0%A4%B0-%E0%A4%AA%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A5%87-%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%A4%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A5%87/104892″ target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]पूरी दुनिया[/su_button]
[su_button url=”http://timesofindia.indiatimes.com/city/lucknow/CAT-directs-UP-govt-to-reinstate-IPS-Amitabh-Thakur/articleshow/51979135.cms” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]The Times of India[/su_button]
[su_button url=”http://www.hindustantimes.com/india/tribunal-orders-amitabh-thakur-s-reinstatement/story-pFptzqoeEhZ2Fo1s9sZUXL.html” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Hindustan Times[/su_button]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here