FLOP **** (News Rating Point) 06.08.2016
गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल अपने पद से इस्तीफा देने से इस सप्ताह अख़बार की सुर्खियों में रही. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय नेतृत्व को इस्तीफा मिल गया है. केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में अगले कदम पर फैसला होगा. आनंदीबेन ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि इस साल नवंबर में वह 75 साल की हो जाएंगी. उन्हें दो माह पहले कार्यमुक्त किया जाए ताकि विधानसभा चुनाव और वाइब्रेंट गुजरात पहले से नए नेतृत्व को मिल सके. अखबारों ने लिखा कि आंनदीबेन के अचानक इस्तीफा देने के पीछे कई चर्चाएं हैं. कहा जा रहा है कि दिसंबर में ग्रामीण नगर निकाय चुनावों में बीजेपी के बुरे प्रदर्शन और पटेलों के आरक्षण आंदोलन को लेकर आनंदीबेन निशाने पर थीं. सीएम के रूप में आनंदीबेन की परफॉर्मेंस से पीएम मोदी और बीजेपी चीफ अमित शाह के नाखुश होने की भी चर्चाएं हैं. चुनाव से पहले राज्य को नए चेहरे की जरूरत है. उनकी पेशकश ऐसे समय सामने आई है, जब ऊना में दलितों की पिटाई मामले में पार्टी की काफी किरकिरी हो रही है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=eKJ_FU7_JTU” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=5f40uIwhDRc” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=VT_uSM_H7Xs”400″ height=”300″]