FLOP ***** (News Rating Point) 11.07.2015
उत्तर प्रदेश के अमेठी में भूपति भवन में पिछले साल हुए बवाल में सिपाही की हत्या के मामले में आरोपी भाजपा नेता अनंत विक्रम सिंह को पुलिस ने बीते शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. राज्यसभा सदस्य डॉ. संजय सिंह के पुत्र अनंत को सुल्तानपुर दीवानी न्यायालय में पेश किया, जहां से सीजेएम विजय कुमार आजाद ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. उन्हें उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वे पत्नी शांभवी और बेटे अधिराज के साथ सती महारानी मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे. इस खबर ने अखबारों और चैनलों में खासी जगह पायी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)