FLOP ***** (News Rating Point) 18.06.2016
बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व विधायक अनिल मौर्य को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निष्कासित कर दिया. हिंदुस्तान ने लिखा कि यह जानकारी बसपा के वाराणसी जिलाध्यक्ष दीपचंद चौधरी ने दी है. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई मंडलीय कोआर्डिनेटर डॉ.रामकुमार कुरील के निर्देश पर की गई है. पत्रिका ने लिखा कि प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर ने दोनों भाइयों के पार्टी से निष्कासन की पुष्टि भी कर दी है. अनिल मौर्य पिछली लोकसभा में चन्दौली से सांसद प्रत्याशी थे. दोनों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है. जोनल कोआर्डिनेटर राम कुमार कुरील ने बताया कि दोनों भाई पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप था. जांच में आरोप सही पाए जाने पर ही पार्टी ने यह कड़ा फैसला लिया है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)