FLOP **** (News Rating Point) 16.04.2016
जदयू सांसद अनिल सहनी अवकाश यात्र रियायत (एलटीसी) घोटाला मामले में केस चलाने का रास्ता साफ होने की वजह से चर्चा में आये. राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने सहनी के खिलाफ सीबीआइ की चार्जशीट को हरी झंडी दे दी है. सहनी पर हवाई जहाज के फर्जी टिकट और बोर्डिग पास से लाखों रुपये की छूट लेने का आरोप है. सीबीआइ एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सहनी के खिलाफ मिले सबूतों के आधार पर अदालत में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. राज्यसभा सभापति की अनुमति नहीं मिलने से उनके खिलाफ अदालती कार्यवाही शुरू नहीं हो पा रही थी. साहनी ऊपरी सदन के पहले सांसद होंगे, जिनके खिलाफ एलटीसी घोटाले में केस चलेगा. बिहार से राज्यसभा सांसद सहनी का कार्यकाल 2018 में समाप्त हो रहा है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=IYjbpKWiQIA” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=ZUafoBiMsi4″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=7Zdab4PBApk” width=”400″ height=”300″]