HIT * (News Rating Point) 15.08.2015
पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने बहुजन समाज पार्टी पर करोड़ों रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए बुधवार को पत्नी समेत पार्टी से इस्तीफा देने की वजह से चर्चा में आये. उनका आरोप है कि पार्टी के जोनल कोऑर्डिनेटर उन्हें अगले लोकसभा और पत्नी को दिए गए विधानसभा चुनाव के टिकट के एवज में करोड़ों रुपये मांग रहे थे. इससे परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया. अनिल शुक्ला वारसी बिल्हौर लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं. उनकी पत्नी प्रतिभा चौबेपुर विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में अनिल शुक्ला बीएसपी के टिकट पर अकबरपुर कानपुर लोकसभा सीट से रनर रहे थे. उन्हें 2 लाख वोट मिले थे.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)