FLOP ** (News Rating Point) 28.11.2015
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज एक महिला अफसर से उलझने के चलते चर्चा में रहे. अफसर को दी गयी झिड़की उनको भारी पड़ गयी और उन्हें अधिकारी के साथ विवाद करके खुद मीटिंग छोड़ने पर ‘मजबूर’ होना पड़ा. स्वास्थ्य और खेल मंत्री अनिल विज शुक्रवार को फतेहाबाद में बैठक में एक वरिष्ठ महिला पुलिस अफसर पर चिल्ला पड़े. उन्होंने अफसर से कहा ‘गेट आउट’. पुलिस अफसर ने बैठक से बाहर जाने से मना कर दिया और खुद विज को झुंझला कर बैठक से जाना पड़ा. शराब की तस्करी पर अफसर और मंत्री के बीच की बहस में नौबत यहां तक पहुंच गई. अनिल विज ने फतेहाबाद की पुलिस अधीक्षक आईपीएस संगीता कालिया से बैठक से निकल जाने के लिए कहा. संगीता के मना करने पर विज गुस्से में बैठक से चले गए. पुलिस अफसर संगीता कालिया और मंत्री अनिल विज पास ही बैठे थे. जब विज ने संगीता से कहा ‘गेट आउट’, तब संगीता ने कहा, ‘मैं नहीं जाऊंगी. आप इस तरह से मेरा अपमान नहीं कर सकते.’ इस बहस की वीडियो वायरल हो गया.