शिवपाल ने कहा नहीं लड़ेंगे अंकुर यादव चुनाव

0

(NRP) 08.04.2016
लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को अपने पुत्र अंकुर यादव के जसवंतनगर विधानसभा से चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि वह न चुनाव लड़ेंगे न ही राजनीति करेंगे, सहकारिता के माध्यम से जनसेवा करेंगे। यह बात उन्होंने कलेक्ट्रेट में पत्रकारों के सवालों के जवाब में कही।1बताते चलें कि कई दिनों से अंकुर के जसवंतनगर से चुनाव लड़ने की व शिवपाल के एटा या करहल-मैनपुरी विधान सभा से चुनाव लड़ने की चर्चाएं चल रही थी। दैनिक जागरण के अनुसार शिवपाल ने कहा कि विधान सभा 2017 का चुनाव सपा के जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार लड़ेंगे। इन दोनों पहलुओं पर जो खरा नहीं उतरेगा वह चुनाव नहीं लड़ेगा। इसके तहत ही घोषित प्रत्याशियों के चयन में परिवर्तन किया गया है।
दिल्ली में अमर सिंह के भोज के संबंध में कहा कि इसकी राजनैतिक समीक्षा न की जाए, वह हमारे पारिवारिक सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि बीती 11 फरवरी को राजस्व संहिता में परिवर्तन कराकर प्रदेश की जनता को खासी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अब किसानों को खसरा, खतौनी व अन्य प्रमाणपत्र पाने के लिए तहसीलों पर बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जल्द ही हर तहसील पर न्यायिक एसडीएम नियुक्त किए जायेंगे जो किसानों के विवादों का जल्द निस्तारण करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here