Anupriya Patel Apna Dal

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Anupriya_Patel” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

HIT ***** (News Rating Point) 09.07.2016
अनुप्रिया पटेल इस सप्ताह स्वास्थ्य राज्यमंत्री बनाए जाने की वजह से चर्चा में रहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल में फेरबदल में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का खास ख्याल रखा है. राज्य में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा के सहयोगी ‘अपना दल’ की सांसद अनुप्रिया पटेल को कैबिनेट में स्थान दिया गया है. अनुप्रिया को अपना दल का प्रगतिवादी चेहरा माना जाता है, इस लिहाज से उन्हें मंत्री बनाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के पटेलों को अपने खेमे में लाने का जतन किया है. महज 35 वर्ष की अनु्प्रिया पिछड़ा वर्ग से हैं और पूर्वी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से सांसद हैं. अनुप्रिया के पिता सोनेलाल पटेल द्वारा स्थापित अपना दल की पूर्वी उत्तर प्रदेश के पिछड़ों खासकर पटेलों के बीच अच्छी पैठ है. अभी कुछ दिन पहले ही पिता डॉ सोनेलाल पटेल के जन्मदिन पर अनुप्रिया ने रैली निकालकर हजारों की भीड़ जुटाई थी और भाजपा को अपनी ताकत का अहसास कराया था. 28 अप्रैल 1981 को कानपुर में जन्मी अनुप्रिया ने साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री हासिल करने के साथ एमबीए भी किया है. अनुप्रिया वाराणसी की रोहनियां विधानसभा सीट से भी चुनाव जीत चुकी हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=uU1426H3vYk” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=oJV68vhpjFc” width=”400″ height=”300″]