Anupriya Patel Apna Dal

0
FLOP ** (News Rating Point) 09.05.2015
​घर की लड़ाई चौराहे पर आने के चलते सांसद अनुप्रिया पटेल चर्चा में रहीं. अखबारों ने खबर लिखी कि अनुप्रिया पटेल पार्टी से निष्कासित. अमर उजाला ने लिखा कि अपना दल में मां कृष्णा पटेल और सांसद बेटी अनुप्रिया पटेल के बीच पार्टी पर वर्चस्व की जंग बुधवार को और तेज हो गई. अनुप्रिया ने पुलिस की मौजूदगी में कृष्णा पटेल के कब्जे वाला केंद्रीय दफ्तर सील करा दिया. उनके समर्थकों ने लालबाग स्थित होटल में बैठक करके आगे की रणनीति बनाई. मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल दिन में सौ-डेढ़ सौ समर्थकों के साथ लालबाग स्थित अपना दल के केंद्रीय कार्यालय पर पहुंचीं. वहां ताला लटका था. उन्होंने पुलिस को बुलाकर दफ्तर पर दूसरा ताला लगाकर सील करा दिया. अनुप्रिया ने कहा कि फरवरी में वे विधिवत पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन ली गई थीं. इससे संबंधित दस्तावेज उन्होंने निर्वाचन आयोग को दे दिए थे लेकिन कार्यालय पर दूसरे लोगों ने कब्जा कर रखा था. पार्टी अध्यक्ष पद का फैसला चुनाव आयोग को करना है. दैनिक जागरण ने लिखा कि अनुप्रिया ने पार्टी कार्यालय का ताला तोड़ने वाले दूसरे पक्ष के सात-आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के साथ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हजरतगंज से अपना दल कार्यालय को फिर से सील करने के लिए तहरीर दी है. वहीं कृष्णा पटेल ने कहा कि पार्टी दफ्तर उनके नाम है. जब तक अनुप्रिया अपना दल में थीं, वह पार्टी दफ्तर में बैठक कर सकती थीं, लेकिन अब उन्होंने यह हक खो दिया है. या तो अनुप्रिया दफ्तर पर अपने स्वामित्व के दस्तावेज प्रस्तुत करें या फिर कोर्ट जाएं. कृष्णा पटेल की ओर से अपना दल प्रदेश अध्यक्ष छोटे लाल मौर्य ने अनुप्रिया समर्थकों के खिलाफ पार्टी दफ्तर का ताला तोड़कर अभिलेख गायब करने की तहरीर दी है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने लिखा कि शुक्रवार को अपना दल की प्रमुख कृष्णा पटेल ने अपनी बड़ी बेटी मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया. साथ ही पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में उनकी प्राथमिक सदस्यता भी रद्द कर दी गयी. अनुप्रिया पटेल ने भी पलटवार किया और कहा कि उन्हें हटाने का अधिकार किसी के पास नहीं है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)