Neha- calls off wedding after groom fails to build toilet

0

(News Rating Point) 17.04.2016
लखनऊ की एक युवती ने शादी के लिए तय किए गए कानपुर के एक युवक के घर में शौचालय नहीं होने के कारण शादी के ऐन मौके पर विवाह करने से इनकार कर दिया। यह शादी युवती और युवक के परिजनों ने एक सामाजिक संस्था के माध्यम से सामूहिक विवाह समारोह के लिए तय की थी। शादी तय होते समय युवक के घर में शौचालय नहीं था। मगर युवक के परिवारवालों ने शादी से पहले शौचालय बना लेने का वादा किया था। रविवार को शादी थी लेकिन शौचालय नहीं बनने की जानकारी मिलने पर युवती ने शादी करने से इनकार कर दिया ।
अखबारों ने लिखा कि सामाजिक संस्था ने उस युवती के समाज के दूसरे युवक से उसकी शादी तय करा दी, जिसके घर में शौचालय था। युवती के परिजनों का कहना है कि यह मामला बर्रा पुलिस स्टेशन भी गया था। हालांकि बर्रा पुलिस थाना के प्रभारी से पुलिस स्टेशन में इस प्रकार के किसी मामले के आने से इनकार किया है। लखनऊ के शारदा नगर इलाके की रहने वाली और कानपुर के बर्रा इलाके के देहली सुजानपुर इलाके में अपनी जीजा प्रमोद श्रीवास्तव के घर आने-जाने वाली नेहा (25) के परिवार ने विवाह के लिए एक सामाजिक संस्था के माध्यम से पंजीकरण करवाया था। वह हाईस्कूल पास थी, जबकि उसके पिता का देहांत हो चुका है और उसके घर का खर्च पिता की पेंशन से चलता है।
[su_button url=”http://www.jansatta.com/rajya/kanpur-woman-refuses-to-marriage-no-toilet-in-groom-house/86946/” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]जनसत्ता[/su_button]
[su_button url=”http://aajtak.intoday.in/story/girl-refused-to-marry-for-toilet-in-kanpur-uttar-pradesh-1-864498.html” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]आजतक[/su_button]
[su_button url=”http://www.bhaskar.com/news/UP-KAN-woman-refuses-to-tie-knot-due-to-no-toilet-in-groom-house-5302112-PHO.html” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]दैनिक भास्कर[/su_button]
[su_button url=”http://www.livehindustan.com/news/uttarpradesh/article1-neha-from-lucknow-broken-marriage-for-not-availabe-washroom–526597.html” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]हिंदुस्तान[/su_button]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here