(News Rating Point) 16.14.2016
वीमेन पॉवर लाइन-1090 में तैनात महिला कांस्टेबल अनुराधा ने साहस दिखाते हुए चेन लुटेरे को पकड़ कर पहले तो खूब धुनाई की और अपनी चेन बरामद की। इसके बाद उसे गोमतीनगर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए चेन स्नैचर ने पूछताछ में तीन वारदत के साथ-साथ अपने साथी व लूट का माल खरीदने वाले का नाम भी कुबूला। पुलिस ने उन दोनों को भी पकड़ लिया है। महिला सिपाही की बहादुरी व सूझबूझ की पुलिस अफसरों ने तारीफ की है।
[su_button url=”http://www.amarujala.com/lucknow/mahila-constable-caught-chain-snatchers” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Read More….[/su_button]