FLOP *** (News Rating Point) 05.12.2015
इस सप्ताह केरल सरकार में मंत्री एपी अनिल कुमार सोलर पैनल घोटाले की आरोपों की वजह से चर्चा में रहे. सोलर पैनल घोटाले के मुख्य आरोपी ने मामले की जांच कर रहे न्यायिक आयोग के सामने पेश होकर मुख्यमंत्री ओमन चांडी समेत उनके 2 मंत्रियों पर उसकी पार्टनर का सेक्सुअल फायदा उठाने के आरोप लगाया. आरोपी बीजू राधाकृष्णन ने इस बुधवार को आयोग को बताया कि चांडी ने सरिता एस. नायर नाम की उसकी सोलर बिजनस पार्टनर को ‘सेक्सुअली’ इस्तेमाल किया. बीजू ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के अलावा मंत्री शिबू बेबी जॉन, ए.पी अनिल कुमार और कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी नायर का इस्तेमाल किया. उसने दावा किया कि उसके पास नायर के पास सबूत हैं और वह उन्हें आयोग के सामने पेश करना चाहता है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)