Aravind Mallappa Bangari, IAS, Uttar Pradesh

0

(News Rating Point) 17.06.2016
फैजाबाद. फैजाबाद को एक बड़ी सौगात मिली है. केंद्र सरकार ने अयोध्या और फैजाबाद में पर्यटन विकास के लिए 151.12 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान कर दी है. दैनिक जागरण ने लिखा कि जिलाधिकारी किंजल सिंह और मुख्य विकास अधिकारी अरविंद मल्लपा बंगारी की कोशिशें रंग लाईं. केंद्र सरकार ने अयोध्या और फैजाबाद में पर्यटन विकास के लिए 151.12 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान कर दी है. प्रदेश के उपनिदेशक पर्यटन अनूप श्रीवास्तव ने इस बारे में जिलाधिकारी को पत्र भेजा है. गत 10 जून को केंद्रीय पर्यटन सचिव विनोद जुत्शी ने यहां का दौरा किया था. प्रस्तावित योजनाओं में अयोध्या के पुराने बस स्टेशन के दिन भी बहुरेंगे. यहां पांच करोड़ की लागत से पर्यटक सुविधा केंद्र बनाया जाएगा. सर्वाधिक 50 करोड़ की राशि रामकथा के सजीव चित्रण पर खर्च की जाएगी. राम की पैड़ी पर 14.25 करोड़ रुपये से हाई मास्ट, एक ही रंग में मंदिरों का रंग रोगन व अन्य कार्य होगा। नयाघाट चेंज रूम, टॉयलेट, हाईमास्ट, कूड़ा निस्तारण सयंत्र, एलइडी लाइट व सुंदरीकरण के लिए 15 करोड़, गुप्तार घाट, झुनकी घाट, हरिश्चंद्र घाट के सुंदरीकरण व अन्य कार्य के लिए 15-15 करोड़ रुपये, हनुमानगढ़ी के लिए दो करोड़ रुपये, पर्यटन सुविधा के लिए 10 करोड़ रुपये व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के विकास पर 9.87 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
[su_button url=”http://www.jagran.com/uttar-pradesh/faizabad-14166207.html” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Read more…[/su_button]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here