Arun Bhimavat BJP MP Shajapur

0

 

[su_button url=”http://myneta.info/mp2013/candidate.php?candidate_id=800″ target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

 

FLOP  ** (News Rating Point) 30.01.2016
भाजपा विधायक अरुण भीमावद पूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा को खुले मंच से धमकी देने की वजह से चर्चा में आये. मध्‍य प्रदेश के शाजापुर में नगर पालिका उपाध्यक्ष समेत भाजपा पार्षदों के पद ग्रहण समारोह में इस बुधवार को विधायक अरुण भीमावद ने पूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा को खुले मंच से धमकी दी. उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सज्जनसिंह वर्मा को छठी का दूध याद करा देने की धमकी दी. विडियो के सामने आते ही यह खबर चैनलों की प्रमुख खबर बन गयी. जबकि एबीपी न्यूज़ से अरुण भीमावद ने कहा उन्होंने धमकी नहीं दी है बल्कि चेतावनी दी है. कांग्रेस यदि अभ्रद्र रूप से पेश आयेगी तो भाजपा कार्यकर्ता उसी रूप में जवाब देंगे देंगे. चैनल पर अरुण भीमावद और सज्जनसिंह वर्मा ने एक दूसरे पर बहुत से आरोप लगाए. सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि मै एक दलित हूं इसलिए मेरे बारे में यह सब कहा जाता है. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ये लोग नाथू राम गोडसे की सोच के हैं इसलिए उसी तरह का व्यवहार कर रहे हैं. इसके बाद वर्मा गुरुवार को शाजापुर आए और कांग्रेसियों को साथ लेकर थाने पहुंचे.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

 

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=suGCDih2TdA” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=kTAuYgozt4Y” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=Ve4MJaUUPX4″ width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here