Arun Jaitley BJP

0

HIT ** (News Rating Point) 02.05.2015
प्रधानमंत्री की बचाव करने के लिए संसद में उतरे वित्त मंत्री अरुण जेटली इस सप्ताह बड़ी चर्चा का विषय बने. सरकार और प्रधानमंत्री पर कुछ दिनों से लगातार तीखी टिप्पणी कर रहे राहुल गांधी को वित्तमंत्री अरुण जेटली ने हकीकत से वाकिफ कराते हुए आईना दिखाया है. लोकसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान ही उन्होंने राहुल की दो माह की अज्ञात गैर मौजूदगी पर तंज कसते हुए कहा, ‘हमें यह तो पता होता है कि प्रधानमंत्री कहां हैं… राष्ट्रीय कर्तव्यों के निर्वाह के लिए विदेश जाना और मौज-मस्ती के लिए गायब होने में फर्क होता है.’ प्रधानमंत्री की मौजूदगी में ही गुरुवार को लोकसभा में अरुण जेटली ने राहुल पर सीधा निशाना साधा. विषय तो वित्त विधेयक का था, लेकिन लोकसभा में कुछ देर के लिए पूरी चर्चा राजनीतिक हो गई. इससे दो दिन पहले राहुल ने मोदी की विदेश यात्रा पर चुटकी ली थी और कहा था कि वह भारत के टूर पर आए हैं… जेटली ने इस पर आपत्ति जताते हुए करारा पलटवार किया. उन्होंने कहा, ‘हमें पता तो होता है कि वह कहां हैं.’ दरअसल 56 दिन तक राहुल विदेश में थे और कांग्रेस के लोगों को यह पता नहीं था कि वह हैं कहां. रोज नए-नए कयास लगते रहे थे. इसके साथ ही अरुण शौरी ने अरुण जेटली की सरकार में बड़ी हैसियत खुलासा कर दिया. हेडलाइंस टूडे को दिए गए विशेष इंटरव्यू में अरुण शौरी ने कहा, “मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली की त्रिमूर्ति पार्टी को चला रही है. लेकिन डीज़ल पेट्रोल में वृद्धि के चलते वित्त मंत्री निशाने पर रहे.

(अखबारों, चैनलों और वेबसाइट्स की खबरों के आधार.)

[box type=”info” icon=”http://newsratingpoint.com/wp-content/uploads/2015/04/xx-digvijaya-singh.jpg”]Petrol & Diesel prices hiked. Would Arun Jaitley reduce the Central Excise Duty to absorb the International Price Hike ?Achhe Din aa gaye ! (दिग्विजय सिंह, ट्विटर पर)[/box]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here