Arun Jaitley BJP

0

FLOP * (News Rating Point) 05.12.2015
केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली कांग्रेस राज्यसभा सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी सैलजा पर दिए अपने बयान और फिर बाद में वापस लेने की वजह से चर्चा में रहे. कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के गुजरात के द्वारका मंदिर में जाति पूछने के मसले पर हंगामा हुआ. कई बार हंगामे और सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद जब सदन नेता अरुण जेटली ने कहा कि मैं अपना स्टेटमेंट वापस लेता हूं, तभी मामला शांत हुआ. दरअसल बुधवार को गोयल ने सैलजा से मंदिर में जाति पूछे जाने की टिप्पणी को ‘कृत्रिम समस्या’ बताया था. इससे पहले सदन के नेता अरुण जेटली ने केंद्रीय मंत्री रहते समय शैलजा द्वारा द्वारका मंदिर की अतिथि पुस्तिका में की गई टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा था कि यदि इस मंदिर में उनके साथ यह व्यवहार हुआ तो उन्होंने मंदिर के बारे में इतनी अच्छी टिप्पणी क्यों की. बाद में सदन के नेता अरुण जेटली ने कहा कि चूंकि शैलजा ने यह पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि उन्होंने अपने बयान में जिस मंदिर का उल्लेख किया है, वह द्वारका का मुख्य मंदिर नहीं है, इसलिए मैं अपना बयान वापस लेता हूं और यह मामला समाप्त हो जाना चाहिए.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here