FLOP ***** (News Rating Point) 26.12.2015
इस सप्ताह भी लगातार जिस नेता की किरकिरी होती रही और भ्रष्टाचार को लेकर जिसका नाम उछलता रहा, वो हैं देश के वित्त मंत्री और भाजपा नेता अरुण जेटली. पूरे देश में ये मुद्दा गर्माया रहा कि अरुण जेटली भ्रष्ट हैं या नहीं. विपक्ष उनके इस्तीफे के लिए लगातार अड़ा रहा. प्रधानमंत्री ने भी जेटली का समर्थन किया तो उसमें लालकृष्ण आडवाणी का जिक्र कर दिया. मीडिया ने भी इस सवाल को उठाया कि कहीं प्रधानमंत्री भी तो ये इशारा नहीं कर रहे थे कि आडवाणी की तरह जेटली को भी इस्तीफा दे देना चाहिए. बहरहाल डीडीसीए में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाकर कीर्ति आज़ाद को भाजपा से निलंबन झेलना पड़ा. केपीएस गिल और शत्रुघ्न सिन्हा के निशाने पर भी जेटली रहे.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)