HIT 1/2* (News Rating Point) 31.10.2015
वरिष्ठ नेता अरुण शौरी ने इस सोमवार को मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला और इसी वजह से वह इस सप्ताह चर्चा में आये. शौरी ने कहा कि मोदी सरकार दिशाहीन है, जो अर्थव्यवस्था सुधारने की बजाय सिर्फ सुर्खियां बटोरने में जुटी है. उन्होंने कहा कि इसके चलते लोग पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दिनों को याद करने लगे हैं. लेकिन वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे अरुण शौरी की ओर से एनडीए सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना को बीजेपी ने तुरंत ही सिरे से खारिज कर दिया. बीजेपी का कहना है कि अब अरुण शौरी बीजेपी के सदस्य ही नहीं हैं. केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा कि जनता की सोच शौरी की राय से अलग है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)