Arun Shourie BJP

0

HIT * (News Rating Point) 02.05.2015
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण शौरी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कामकाज के तौर तरीकों पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि सरकार नीतियों को सही ढंग से लागू करने की बजाय हेडलाइन बनाने के प्रति अधिक सचेत दिख रही है. पार्टी संचालन को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मोदी, अमित शाह और अरुण जेटली की त्रिमूर्ति पार्टी चला रही है. साथ उन्होंने ओबामा से मुलाकात के दौरान पीएम के पहने गए सूट को लेकर भी सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि उन्होंने वह सूट स्वीकार क्यों किया और फिर उसे पहना क्यों. आप गांधी जी का नाम लेकर ऐसी चीज नहीं पहन सकते हैं. उन्होंने मोदी पर अर्थव्यवस्था को सही ढंग से नहीं संभालने और संगठन के भीतर से अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया. शौरी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं. हेडलाइंस टुडे में कारन थापर के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मोदीनॉमिक्स पूरी तरह फेल साबित हुआ है और मोदी सरकार नीतियाँ बनाने की बजाय हेडलाइंस ज्यादा बना रही है.

(हेडलाइंस टुडे, अन्य अखबारों और चैनलों के आधार पर.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here