HIT ** (News Rating Point) 12.12.2015
इवेन-ऑड नंबर कार फॉर्मुले को लेकर इस सप्ताह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जबरदस्त चर्चा में रहे. उनके फैसले को एक तरफ जहां जबरदस्त समर्थन मिला तो दूसरी तरफ जबरदस्त विरोध भी नज़र आया. इसमें सबसे के सहमति थी कि दिल्ली प्रदूषण का कुछ उपाय किया जाना चाहिए लेकिन इवेन-ऑड नंबर कार फार्मूला लोगों को पसंद नहीं आया. केजरीवाल के फैसले को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर का साथ मिला. चीफ जस्टिस ने पत्रकारों से कहा है कि ‘पर्यावरण बचाने के लिए दिल्ली सरकार जो कदम उठाना चाहेगी उसमें जज भी उनका साथ देंगे. इससे व्यक्तिगत तौर पर किसी भी जज को दिक्क़त नहीं और अगर ये लागू हुआ तो जज भी इसका पालन करेंगे.’ चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने केजरीवाल के कार पर लिए फैसले को अच्छा बताते हुए ये भी कहा कि ये उनकी निजी राय है. पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने केजरीवाल के प्लान की सराहना की तो कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने फैसले की आलोचना की. लोकसभा में सांसद महेश गिरि ने मुद्दा उठाकर कार प्लान पर सवाल उठाये.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)