HIT ** (News Rating Point) 19.12.2015
सीबीआई ने दिल्ली सीएम के प्रधान सचिव पर छापा क्या मारा, अरविंद केजरीवाल मोदी और भाजपा विरोधी राजनीति की धुरी बनकर उभरें. इस सप्ताह वह लगातार सुर्ख़ियों में छाये रहे. इस मंगलवार को दिल्ली सचिवालय स्थित अपने प्रिंसिपल सेक्रटरी राजेंद्र कुमार के खिलाफ पड़े सीबीआई छापे को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कड़ी आपत्ति दर्ज की. उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई के बहाने केंद्र सरकार उन्हें निशाना बनाना चाहती है, लेकिन केजरीवाल के पूर्व सहयोगियों ने उनपर नाटक करने का आरोप लगाया. भाजपा ने कहा कि केजरीवाल भ्रष्टाचारियों को बचाना चाह रहे हैं. हालांकि कि अन्य विपक्षी दल केजरीवाल के साथ खड़े हो गए और सड़क से लेकर संसद तक खूब हंगामा हुआ. केजरीवाल ने दावा किया है कि सीबीआई उनके दफ्तर से कुछ जरूरी दस्तावेज भी ले गई. केजरीवाल ने ट्विटर पर एक लिस्ट साझा की, जिसमें उनके दफ्तर से लिए गए दस्तावेजों के बारे में खुलासा किया गया. लिस्ट के हिसाब से सात महत्वपूर्ण दस्तावेज उनके कार्यालय से सीबीआई ने लिए, जिनका छापे से कोई ताल्लुक नहीं था. केजरीवाल ने शुरुआत में ही बोल दिया था कि “सीबीआई राजेंद्र कुमार के ऑफिस में डीडीसीए घोटाले की फाइल तलाशने आई थी. इस घोटाले में जेटली फंस रहे हैं.” आरोप लगा कि DDCA में पिछले 10 साल के दौरान 400 करोड़ रुपए से ज्यादा की हेराफेरी हुई. केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने अरुण जेटली और सरकार पर जबरदस्त तरीके से हमला बोला और दूसरे दलों का केजरीवाल को जबरदस्त समर्थन मिला.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)